डोनाल्ड ट्रंप के करीबी मैट गेट्स पर लगे गंभीर आरोप.
डोनाल्ड ट्रंप के करीबी मैट गेट्ज पर अमेरिकी हाउस एथिक्स कमेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन पर सेक्स के लिए पैसे देने, नशे के पदार्थ रखने और 17 वर्षीय लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है.
मैट गेट्स पर लगे ये आरोप
मैट गेट्ज पर आरोप है कि उन्होंने फ्लोरिडा राज्य के रेप कानून और अन्य नियमों का उल्लंघन किया. रिपोर्ट के अनुसार, गेट्ज ने पैसे देकर महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाए और 2017 में 17 साल की नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उन्होंने वेश्यावृत्ति, नशीली दवाओं का सेवन, अवैध उपहार देना और संसद के कामों में हस्तक्षेप करने जैसे नियमों का भी उल्लंघन किया है.
महिलाओं को पैसे भेजने का आरोप
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया कि गेट्ज ने कई महिलाओं को पैसे भेजने के लिए PayPal और Venmo का इस्तेमाल किया. 2018 में उनकी बहामास यात्रा का भी जिक्र किया गया है, जहां उन्होंने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाए और नशीली दवाओं का सेवन किया. गेट्ज की बहामास यात्रा में शामिल एक महिला ने एथिक्स पैनल को बताया कि वहां ड्रग्स का सेवन हुआ था.
यह भी पढ़ें- “हमने कभी दुश्मनी नहीं पाली”, मिसाइल सिस्टम पर America ने खड़े किए सवाल, तो रिश्तों की दुहाई देने लगा Pakistan
कमेटी ने रिपोर्ट सार्वजनिक की
गेट्ज ने इन आरोपों के बाद यूएस कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कमेटी ने उनके इस्तीफे के बावजूद जांच की और रिपोर्ट को सार्वजनिक किया. गेट्ज पहले डोनाल्ड ट्रंप की पहली पसंद थे अटॉर्नी जनरल बनने के लिए, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के विरोध और एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद उन्होंने इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.