Bharat Express

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की 75 लाख की संपत्ति ED ने की जब्त

प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की 75 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है, जिसमें ठाणे के नियोपोलिस टॉवर में एक फ्लैट शामिल है. यह कार्रवाई कथित तौर पर जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में की गई है.

ED action on Iqbal Kaskar, Iqbal Kaskar, Dawood Ibrahim,

इकबाल कासकर

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के प्रोपर्टी को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है. जिस फ्लैट को ईडी ने जब्त किया है, वह ठाणे स्थित नियोपोलिस टॉवर में मौजूद था. ईडी ने इस फ्लैट को 2022 में अस्थाई तौर पर कुर्क किया था. यह मामला ठाणे पुलिस ने एंटी एक्सॉर्शन सेल के जरिए 2017 में दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है.

ईडी की जांच में पता चला है कि कासकर और उसके साथियों, जिनमें मुमताज शेख और इसरार सईद ने जबरन उगाही के पैसे से इस फ्लैट को खरीदा है. कासकर और उसके साथियों ने दाऊद इब्राहिम से अपनी निकटता और रसूख का फायदा उठाते हुए एक रियल एस्टेट से जबरन संपत्ति और नकदी की उगाही की थी. कथित तौर पर आरोपियों ने 10 लाख रुपये के फर्जी चेक के जरिए फ्लैट लिए थे और बाद में पैसे वापस ले लिए थे. फिलहाल इस फ्लैट की कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रही है जो शेख के नाम पर रजिस्टर्ड है. आरोप है कि कासकर, मुमताज शेख और इसरार सईद ने कथित तौर पर बिल्डर सुरेश मेहता और उनकी फर्म दर्शन इंटरप्राइजेज से वसूला था.

इकबाल कासकर भारतीय गैंगस्टर और अपराधी दाऊद इब्राहिम का छोटा भाई है. इकबाल कासकर का नाम आमतौर पर मनी लांड्रिंग, जबरन वसूली और रियल एस्टेट से जुड़े अपराधों में आता है. भारतीय एजेंसियों द्वारा उसको कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. साल 2022 में ईडी ने पीएमएलए के तहत चार्जशीट दायर की थी, जो ठाणे पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित थी. चार्जशीट में जबरन उगाही सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. 2003 में यूएई से निर्वासित किए गए कासकर पर भारत में दाऊद इब्राहिम के गैंग का संचालन और प्रबंधन करने का संदेह है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read