Bharat Express

‘मैं उनसे पैसे मांगता हूं’….जब पैसे की तंगी से जूझ रहे थे Amitabh Bachchan तो पत्नी जया बच्चन ने ऐसे दिया साथ, KBC के मंच पर किया खुलासा

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन ने KBC 16 के मंच पर बताया कि वो जया बच्चन के लिए जैस्मिन के फूल लेकर आते हैं. जया बच्चन को गजरा बहुत पसंद है.

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन

Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अमिताभ ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया है. उनके फैंस उनकी फिल्मों की काफी तारीफ भी करते हैं. इन दिनों बिग बी कौन बनेगा करोड़पति 16 को लेकर काफी सुर्खियों में है. इस शो में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं. वे शो में मस्ती-मजाक और हल्की-फुल्की बातें भी करते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी पत्नी जया बच्चन से जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताईं हैं.

रिमोट खो जाने पर होती है लड़ाई?

एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ से पूछा गया कि, “सर, आपका घर इतना बड़ा है. अगर रिमोट खो जाए तो आप कैसे ढूंढते हैं?”अमिताभ ने हंसते हुए जवाब दिया, “हम सीधे सेट-टॉप बॉक्स के पास जाकर उसे कंट्रोल कर लेते हैं.”इसके बाद उनसे पूछा गया कि, “सर, मिडिल क्लास फैमिली में जब रिमोट खो जाता है तो घर में लड़ाई हो जाती है. क्या आपके घर में भी ऐसा होता है?”अमिताभ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “नहीं, हमारे घर में ऐसा नहीं होता. हमारे सोफे पर दो तकिए रखे होते हैं, रिमोट उन्हीं में छिपा रहता है. बस वहीं देखना पड़ता है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

यह भी पढ़ें: Allu Arjun पर पुलिस की कड़ी नजर: क्या थी Theatre भगदड़ के पीछे की सच्चाई?

क्या जया मैम कुछ लाने को कहती हैं?

बिग बी से आगे पूछा गया कि, “जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं, तो मम्मी कहती हैं कि धनिया या कुछ और लेकर आना। क्या जया मैम भी आपको कुछ लाने को कहती हैं?”इस पर अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हां, बिल्कुल कहती हैं. कहती हैं, अपने आप को घर ले आना.”

मैं उनसे पैसे मांगता हूं- अमिताभ

अमिताभ ने आगे कहा कि न तो हम अपने पास कैश रखते हैं, न कभी ATM गए हैं क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं. लेकिन जया जी के पास होता है, मैं उनसे पैसे मांगता हूं. जया जी को गजरा बहुत पसंद है तो रास्ते में जब छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं तो मैं उनसे खरीदता हूं और वो हार कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read