Bharat Express

Boxing Day Test: Travis Head फिट, ऑस्ट्रेलिया की नई प्लेइंग 11 में युवा Sam Konstas का डेब्यू

Australia Playing XI for Boxing Day Test: ऑस्ट्रेल‍िया ने भारत के ख‍िलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. बॉक्स‍िंग डे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले इस मुकाबले में स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है.

Trevid Head

ट्रेविड हेड

Australia Playing XI for Boxing Day Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है. इस टीम में ट्रेविस हेड को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा जो ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि उनकी टीम इस मुकाबले में दो बदलावों के साथ उतर रही है, जिसमें सैम कोन्टास नाथन मैकस्वीनी की जगह लेंगे और स्कॉट बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह पर खेलेंगे।

कोन्टास के लिए होने वाला है यह खास पल

19 साल के कोन्टास के लिए यह खास पल होने जा रहा है क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उनसे कम उम्र का टेस्ट डेब्यूटेंट साल 2011 में उतारा था. तब पैट कमिंस को 18 साल की उम्र में खेलने के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि कोन्टास ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा ओपनर होंगे और उस्मान ख्वाजा के साथ उनकी उम्र का अंतर काफी ज्यादा होगा.

एक बार फिर बोलैंड अपनी काबिलियत करेंगे साबित

वहीं, स्कॉट बोलैंड पिछले 18 महीने में भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में बढ़िया वापसी करके अपनी गेंदबाजी की धार का प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि जोश हेजलवुड की चोट के चलते ही उनकी तब वापसी हुई थी. एक बार फिर से बोलैंड टीम में अपनी काबिलियत साबित करने के लिए तैयार होंगे. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी, जिसमें कंगारूओं ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी.

ट्रेव‍िस हेड को पास करना पड़ा फिटनेस टेस्ट

ट्रेव‍िस हेड की फिटनेस ने ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम की टेंशन बढ़ा दी थी. जिन्हें ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था. क्रिसमस के दिन ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में हेड ने एक सख्त फिटनेस टेस्ट दिया. इसके बाद कमिंस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हेड सभी मापदंडों पर खरा उतरे हैं, वो गुरुवार को भारत का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए तैयार

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के मौजूदा स्थिति की बात करें तो भारत ने पहला टेस्ट पर्थ में 295 रनों से जीता था. इसके बाद अगले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज बराबर की थी. तीसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा और ड्रॉ रहा. यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था. अब दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं. चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया

प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.


इसे भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025 का शेड्यूल, 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच


-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read