Bizzare Wedding Invitation
Bizarre Wedding Invitation: शादी के कार्ड तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन ऐसा कार्ड शायद ही कभी देखा हो. सोचिए, शादी का कार्ड हाथ में आए और पढ़ते ही आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक अनोखा शादी का निमंत्रण तेजी से वायरल हो रहा है. यह कार्ड अपनी डिजाइन या खूबसूरती की वजह से नहीं, बल्कि मजेदार और चौंकाने वाले अंदाज के कारण चर्चा में है. इंस्टाग्राम यूजर @vimal_official_0001 ने इस अनोखे कार्ड को साझा किया, जो अब लाखों बार देखा जा चुका है.
खतरनाक शादी, मासूम बाराती
कार्ड की शुरुआत ही अनोखे हेडर से होती है, जिस पर लिखा है, “खतरनाक विवाह – मासूम बाराती.” इसमें पारंपरिक शादी के कार्ड की तरह शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन मजाकिया ढंग से. कार्ड में “अमंगल गुटखा खद्यम,” “दुखमंकम,” और “सर्वव्यासनम” जैसे अजीब शब्द लिखे गए हैं.
दूल्हा-दुल्हन के नाम भी गजब
कार्ड में दुल्हन को “बीड़ी कुमारी उर्फ सिगरेट देवी” बताया गया है. वह “तंबाकू लाल जी” और “सुलफी देवी” की बेटी हैं, जो “420 यमलोक हाउस, दुख नगर” में रहती हैं. वहीं, दूल्हे का नाम “कैंसर कुमार उर्फ लाइलाज बाबू” रखा गया है. वह “गुटखा लाल जी” और “भगन देवी” के बेटे हैं और “गलत रास्ता, व्यासनपुर (नशा प्रदेश)” से ताल्लुक रखते हैं.
विवाह स्थल और समय भी अनोखे
शादी के आयोजन स्थल को “श्मशान भूमि” बताया गया है. समय के स्थान पर “अनिश्चित” लिखा गया है. शादी को “परिणय सूत्र आत्महत्या बंधन” कहा गया है. कार्ड तंबाकू और गुटखे की लत के खतरों को व्यंग्यपूर्ण अंदाज में सामने लाता है.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन
इस कार्ड ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसे 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने इसे “नशे के खतरों पर जागरूकता फैलाने का बेहतरीन तरीका” बताया. एक यूजर ने मजाक में कहा, “आपको तो नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “हजार तोपों की सलामी बनती है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.