Bharat Express

करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं Dhanshree Varma, जानें तलाक के बाद युजवेंद्र चहल पत्नी को देंगे कितनी प्रॉपर्टी?

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की अफवाह तेजी से फैली है. अगर चहल-धनश्री का तलाक हुआ तो प्रॉपर्टी पर भी बात आ सकती है.

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. खबरों की मानें तो चहल पत्नी धनश्री वर्मा संग तलाक ले रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि धनश्री और चहल के बीच रिश्ता काफी वक्त से अच्छा नहीं चल रहा था. चहल ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हटा दी है. हालांकि युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों के बाद से धनश्री वर्मा की नेटवर्थ को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि धनश्री वर्मा कितनी संपत्ति की मालकिन है?

युजवेंद्र से शादी के बाद धनश्री की बढ़ी पॉपुलैरिटी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही फाइनेंशियल स्ट्रॉन्ग हैं. दोनों के अलग-अलग इनकम सोर्सेज है. सोशल मीडिया पर दोनों की खूब पॉपुलैरिटी है. युजवेंद्र पेशे से एक क्रिकेटर हैं, जबकि धनश्री एक डेंटल डॉक्टर हैं. उन्होंने अपने डांसिंग और कोरियोग्राफी से स्किल्स से पॉपुलैरिटी हासिल की. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर, 2020 को शादी की. शादी के बाद भी दोनों अपने-अपने प्रोफेशन में काम कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. युजवेंद्र से शादी के बाद धनश्री के पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई.

आखिर कितनी है धनश्री वर्मा की नेटवर्थ?

धनश्री वर्मा एक सफल कोरियोग्राफर और डांसर भी है. साथ ही उन्होंने एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसके 2.5 मिलियन सब्क्राइबर हैं. वह डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी शामिल हुईं. इसके अलावा, सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम पर उनके 6.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह कोरियाग्राफी और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों कमाती हैं. धनश्री की कुल संपत्ति लगभग 24 करोड़ रुपये है जो उनके डांस, सोशल मीडिया इंफ्लुएंस और ब्रांड एंडोर्समेंट में उनके काम की बदौलत है.

यह भी पढ़ें: नीना गुप्ता का बड़ा खुलासा, प्रीतीश नंदी पर बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट चोरी करने और पर्सनल जानकारी लीक करने का लगाया आरोप

युजवेंद्र चहल देंगे धनश्री को कितनी प्रॉपर्टी

वहीं, युजवेंद्र चहल की बात करें तो उनके पास भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स को लीड करेंगे. इस साल वह 18 करोड़ रुपए में बिके हैं. युजवेंद्र की कुल प्रॉपर्टी 45 करोड़ रुपए है. युजवेंद्र ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों कमाते हैं. ऐसे में अगर दोनों का तलाक हो जाता है तो चहल को अपनी प्रॉपर्टी का 20% से 30% गुजारा भत्ता देना पड़ सकता है जबकि धनश्री अपनी इच्छा के आधार पर उनकी संपत्ति का हिस्सा मांग सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

क्यों चर्चा में आया धनश्री-चहल का रिश्ता?

युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने ऑफीशियल इंस्टग्राम से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं. वहीं दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. लेकिन धनश्री ने प्रोफाइल से फोटोज डिलीट नहीं की है. इसी वजह से तलाक को लेकर खबरें तेज हो गईं. हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read