दिल्ली में एक कक्षा 12 के छात्र को 23 स्कूलों को बम धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस के अनुसार, छात्र ने छह बार बम धमकी वाले ईमेल भेजे, जिनमें हर बार अलग-अलग स्कूलों को निशाना बनाया गया, लेकिन अपने स्कूल का नाम कभी शामिल नहीं किया.
जांच में पता चला कि छात्र ने यह हरकत केवल मज़ाक और दूसरों को डराने के लिए की थी. हालांकि, इन धमकियों ने स्कूल प्रशासन, छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.
इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि ऐसे समय में जब गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के लिए सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़ी तैयारियां चल रही हैं, इस तरह की धमकियां गंभीर चिंता का विषय हैं. सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं, और इस घटना ने सतर्कता को और बढ़ा दिया है.
पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए छात्र की पहचान की और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. अधिकारी ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम और बच्चों के बीच डिजिटल जिम्मेदारी की कमी को उजागर करता है.
इस घटना के बाद पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.