ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ जांच तेज
नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच तेज कर दी है. प्राधिकरण ने कंपनी से अतिरिक्त जानकारी और स्पष्टीकरण मांगा है.
शिकायतों में उपभोक्ताओं ने ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स की गुणवत्ता, बैटरी से संबंधित समस्याओं, सेवा केंद्रों की अपर्याप्तता और ग्राहक सेवा में कमी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. CCPA ने कंपनी को इन शिकायतों पर विस्तृत जानकारी देने और उठाए गए कदमों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
CCPA ने यह कदम उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा और उन्हें गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि कंपनी से प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक ने हाल के वर्षों में ई-स्कूटर्स के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन बढ़ती शिकायतों ने कंपनी की छवि को प्रभावित किया है. इस जांच से यह स्पष्ट होता है कि सरकार उपभोक्ता अधिकारों को लेकर सख्त रुख अपना रही है.
यह भी पढ़ें: पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार: नशीली दवाओं के विनाश पर बड़ा कदम
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.