मुंबई की 14 वर्षीय ओपनर ईरा जाधव (Ira Jadhav) ने रविवार को इतिहास रच दिया. अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में ईरा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे पहले किसी भारतीय ने हासिल नहीं किया था. उन्होंने मेघालय के खिलाफ मैच में नाबाद 346 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं.
ईरा मुंबई के शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल की छात्रा हैं. यह वही स्कूल है जहां से सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अजीत आगरकर जैसे दिग्गजों ने भी पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी पारी में 157 गेंदों का सामना किया जिसमें 42 चौके और 16 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 220.38 रहा.
Ira Jadhav’s Record Breaking Knock in U19 Trophy!
346*(157) with 16 Sixes and 42 Fours. pic.twitter.com/uEjMsVc18E
— CricketGully (@thecricketgully) January 12, 2025
विश्व रिकॉर्ड से चूकी
ईरा जाधव को पिछली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. हालांकि, उन्हें मलेशिया में होने वाले अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.
जेमिमा रॉड्रिग्स की फैन
ईरा जाधव, भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स की बड़ी फैन हैं. पारी की शुरुआत करने वाली जाधव ने कप्तान हर्ले गाला के साथ दूसरे विकेट के लिए 274 रन की साझेदारी की. गाला ने 79 गेंदों पर 116 रन बनाए, जबकि जाधव ने इस साझेदारी में 71 गेंदों पर 149 रनों का योगदान दिया. इसके बाद जाधव ने दीक्षा पवार के साथ 186 रनों की साझेदारी की, जिसमें जाधव का योगदान 50 गेंदों पर 137 रन था. इस जबरदस्त आक्रमण के सामने मेघालय की तीन गेंदबाजों ने 100 या उससे अधिक रन दिए.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 563 रन बनाए. इसके जवाब में मेघालय की टीम मात्र 19 रन पर ऑलआउट हो गई. उनकी पारी में छह बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. मुंबई ने इस मुकाबले को 544 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.