पीएम मोदी और सीएम उमर अब्दुल्ला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल का दौरा किया, जहां उन्होंने जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और एलजी मनोदज सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. टनल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपना संबोधन दिया.
पीएम मोदी की तारीफ की
संबोधन के दौरान सीएम अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा करते हुए 4 महीने के अंदर चुनाव को सकुशल संपन्न कराया. इसके साथ ही उन्होंने योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी द्वारा कही गई बातों का जिक्र करते हुए कहा कि आपने तीन बहुत ही अहम बातें कही थीं. आपने कहा था कि दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने को लेकर काम किया जा रहा है, जो आज सच साबित हो चुका है.
आपने बिना किसी रुकावट के चुनाव कराए- सीएम
सीएम उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि आपने जम्मू-कश्मीर की जनता से कहा था कि बहुत जल्द ही चुनाव भी होंगे, जिसमें लोगों को अपनी नई सरकार चुनने का मौका मिलेगा. आपने अपना वादा पूरा किया और 4 महीने के अंदर बिना किसी रुकावट के चुनाव कराया.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने किया श्रीनगर-लेह को जोड़ने वाली Z-Morh टनल का उद्घाटन
उन्होंने आगे कहा, चुनाव में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहीं से भी धांधली या अराजकता की शिकायतें नहीं आईं. प्रधानमंत्री जी, आपने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का भी वादा किया था, अब लोग मुझसे पूछते हैं, तो मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि चुनाव कराने का वादा पूरा हो गया है, जल्द ही राज्य का दर्जा भी मिलेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.