Bharat Express

PM मोदी ने किया श्रीनगर-लेह को जोड़ने वाली Z-Morh टनल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया.

Z-Morh tunnel

पीएम मोदी ने जेड मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे, यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. जेड मोड़ सुरंग के उद्घाटन के दौरान जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने सुरंग का निरीक्षण भी किया.

क्यों खास है जेड मोड़ सुरंग?

सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली जेड मोड़ टनल जमीन से 8 हजार 650 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है, इसमें इमरजेंसी स्थिति के लिए एक साढ़े सात मीटर चौड़ा समानांतर रास्ता भी है. यह सुरंग लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ ही देश की रक्षा जरूरतों और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

अगर इस टनल के शुरू होने से क्या बदलेगा?

जेड मोड़ टनल से पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में तेजी आएगी

सोनमर्ग और गगनगीर तक बिना किसी रुकावट के यातायात संचालित होगा.

पहले जहां वाहनों की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटा होती थी, वहीं अब यह गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.

NH-1 पर यात्रा की दूरी 49 किलोमीटर से कम होकर 43 किलोमीटर हो जाएगी.

गेमचेंजर साबित होगी टनल

जेड मोड़ टनल को नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) ने किसी चमत्कार से कम नहीं बताया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि टनल के बनने से क्षेत्र में विकास तेज होगा, जो आने वाले समय में गेमचेंजर साबित होगा.

2028 में बनकर तैयार होगी जोजिला टनल

टनल के बनने से जहां एक तरफ यात्रा का सुखद अहसास होगा, वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच सामाजिक, आर्थिक विकास को गति मिलेगी. बता दें कि जोजिला टनल का काम भी तेजी के साथ चल रहा है, जिसे 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read