माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
Microsoft Layoff: मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट और Amazon विश्व स्तर पर अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि वर्तमान में इन दिग्गज टेक कंपनियों को वित्तिय मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में बिगड़ी आर्थिक परिस्थितियों से निपटने के लिए ये कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही हैं.
Microsoft ने पिछले साल दो बार की थी छंटनी
जानकारी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट में 2,20,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. अगर बात करें पिछले साल की तो कंपनी ने बीते साल दो बार अपने कर्मचारियों की छंटनी की थी. बताया जा रहा है कि Microsoft द्वारा पिछले वर्ष के आखिरी तिमाही की अपनी कमाई की रिपोर्ट जारी करने से एक सप्ताह पहले एक बार फिर छंटनी की घोषणा की जाएगी.
आज माइक्रोसॉफ्ट कर सकता है छंटनी की घोषणा
एक खबर के हवाले से बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट बुधवार को अपने इंजीनियरिंग डिवीजनों में छंटनी की घोषणा कर सकती है. यूके के एक न्यूज चैनल स्काई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों की संख्या में 5 प्रतिशत की कमी करेगा. इसके अनुसार माइक्रोसॉफ्ट में लगभग 11,000 लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
हालांकि, इसे लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने इस तरह की किसी बात से इंकार किया है. माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए इसे “अफवाह” करार दिया.
इसे भी पढ़ें: Stock market live: बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, निफ्टी 18,200 के करीब
यूरोप में Amazon की छंटनी
बात करें Amazon की तो पिछले साल Amazon ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या में अच्छी खासी कटौती की थी. वहीं बताया जा रहा है कि इस साल भी कंपनी तकनीकी क्षेत्र में 5 से 10 प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती कर सकती है.
Amazon ने इस साल जनवरी की शुरुआत में इस बात की घोषणा की है कि वह “अनिश्चित अर्थव्यवस्था” का हवाला देते हुए 18,000 से अधिक कर्मचारियों की छटनी करने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है कि Amazon की इस छंटनी का असर यूरोप में होंगा. Amazon के सीईओ एंडी जेसी ने इस संदर्भ में कर्मचारियों को दिए अपने एक बयान में कहा कि इससे प्रभावित कर्मचारियों को बुधवार, 18 जनवरी से सूचित किया जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.