पंचक
Panchak January 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह और नक्षत्रों की गणना के आधार पर कुछ समय या काल ऐसे होते हैं, जिन्हें अत्यंत अशुभ माना जाता है. इस दौरान कई काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करना सही नहीं माना जाता. इसी तरह पंचक काल में भी कई तरह के शुभ कामों को करने की मनाही रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सामान्यत: माह में एक बार पंचक तो आते ही है, लेकिन दिन के हिसाब ले यह अलग-अलग होता है.
नाम के अनुसार हीं पंचक की समय अवधि पांच दिनों तक रहती है. हिंदू धर्म में पंचक के दौरान कुछ कार्य पूरी तरह से वर्जित रहते हैं. इस बार आज के दिन यानी सोमवार से शुरु होने वाले साल के पहले पंचक को राज पंचक कहा जाता है.
जनवरी में कब से कब तक है पंचक
पंचांग के अनुसार आज 23 जनवरी, सोमवार से पंचक काल की शुरुआत हो जाएगी. ज्योतिष के अनुसार यह आज दोपहर 1 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर 27 जनवरी को शाम 6 बजकर 37 मिनट तक चलेगा.
राज पंचक 2023 में कौन-से काम करना होगा शुभ
ज्योतिष के अनुसार सोमवार के दिन शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहा जाता है. जहां इस दौरान कुछ कामों को करने की मनाही रहती है वहीं इस पंचक को कई कामों के लिए शुभ भी माना जाता है. बताया जा रहा है कि इस पंचक के दौरान सरकारी और संपत्ति से जुड़े कामों को करने में सफलता मिलती है. इसके अलावा इस काल में आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: तांबे का सूर्य दिलाता है प्रसिद्धि, मिलता है व्यापार में लाभ और करियर में होती है तरक्की
पंचक के दौरान इन कामों से बचें
इस अवधि में अगर आप नए घर का निर्माण या पुराने घर की मरम्मत करवाने की भी सोच रहे हैं तो फिलहाल उसे इन पांच दिनों के लिए स्थगित कर दें. ज्योतिष के अनुसार इन दिनों में दक्षिण दिशा में किसी तरह की यात्रा से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि यह दिशा यमलोक के स्वामी यमराज की हैं. हो सके तो अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखें.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.