Bharat Express

संभल दंगे का मास्टरमाइंड कौन? जेल में बंद जामा मस्जिद के सदर जफर अली के बारे में पुलिस ने अब किया ये खुलासा

संभल हिंसा मामले में बड़ा खुलासा! पुलिस ने केस डायरी में जामा मस्जिद के सदर जफर अली और सांसद जिया उर रहमान वर्क को मास्टरमाइंड बताया.

सांसद जियाउर्रहमान बर्क. (फाइल फोटो)

Prashant Rai Edited by Prashant Rai

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने अदालत में केस डायरी दाखिल कर दी है, जिसमें जामा मस्जिद के सदर जफर अली और सांसद जिया उर रहमान वर्क को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया है.

सूत्रों के अनुसार, केस डायरी में यह दर्ज है कि यह हिंसा पहले से ही योजना के तहत कराई गई थी. पुलिस का दावा है कि जफर अली और जिया उर रहमान ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया और लोगों को भड़काया. मामले में शुक्रवार को ADJ कोर्ट में जफर अली की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. अब देखना होगा कि अदालत पुलिस के सबूतों को कितना गंभीरता से लेती है.

इस हिंसा में शामिल आरोपी शारीक साटा गैंग के सदस्य मुल्ला अफरोज की जमानत याचिका DJ कोर्ट ने खारिज कर दी है. शासकीय अधिवक्ता राहुल दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है. अफरोज पर हिंसा फैलाने और आपराधिक साजिश रचने के गंभीर आरोप लगे हैं.

कैसे भड़की थी हिंसा?

24 नवंबर को संभल में अचानक हिंसा भड़क गई थी. साजिश के तहत पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. भीड़ ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर भी हमला किया. इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई थी.

स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरती और कई लोगों को हिरासत में लिया. मामले की जांच SIT को सौंपी गई, जिसने 23 मार्च 2025 को जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार किया.

क्या पहले से रची गई थी साजिश?

जांच में खुलासा हुआ है कि हिंसा अचानक नहीं भड़की थी, बल्कि इसे पहले से ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था. जामा मस्जिद को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, जिसे एक बड़ी साजिश के तहत दंगे में बदल दिया गया.


ये भी पढ़ें- जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में घालमेल पर ब्रजेश पाठक का कड़ा एक्शन, तत्कालीन CMO की तीन वेतनवृद्धियां रोकीं


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read