Bharat Express

पहलगाम हमले में हमारा “कोई लेना-देना नहीं”…भारत की कार्रवाई से पहले पाक ने झाड़ा पल्ला

पाकिस्तान ने इस घटना से खुद को अलग कर लिया और कहा कि उसका इस हमले से “कोई लेना-देना नहीं” है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है, “पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है.”

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ. (फोटो: IANS)

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से देश भर में रोष फैला है. लोग बदले की मांग कर रहे हैं और सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैें. अब हमले के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी की.

पाकिस्तान ने इस घटना से खुद को अलग कर लिया और कहा कि उसका इस हमले से “कोई लेना-देना नहीं” है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है, “पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है”, जबकि उन्होंने “किसी भी रूप में आतंकवाद” को खारिज करने की अपनी स्थिति को दोहराया.

यह भारत के भीतर अशांति का परिणाम

रक्षा मंत्री आसिफ ने आगे कहा कि यह हमला भारत के भीतर आंतरिक अशांति का परिणाम था. उन्होंने दावा किया, “भारत में केंद्र सरकार को नागालैंड, मणिपुर, कश्मीर और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यह घरेलू है क्योंकि सरकार कई लोगों का शोषण कर रही है.” उन्होंने कहा कि “स्थानीय लोगों को आतंकवादियों का निशाना नहीं बनना चाहिए”

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा, “हम किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं और हमें इस बारे में कोई संदेह नहीं है.” वहीं रक्षा मंत्री आसिफ ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी भारत सरकार को घरेलू चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो उसके लिए “पाकिस्तान को निशाना बनाना” सुविधाजनक होता है, जिसका मतलब है कि आंतरिक अशांति के बीच देश को बलि का बकरा बनाया जा रहा है.

इस बार क्या कार्रवाई हो सकती है?

पहलगाम में हुए हमले के बाद से सुरक्षाबल ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां ने अब तक तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं. गृह मंत्री अमित शाह कल ही श्रीनगर पहुंचे थे, जिसके बाद आज बुधवार को पहलगाम घटनास्थल का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना सऊदी अरब का दोरा छोटा करके सुबह ही देश वापस आ चुके हैं.

इससे पहले 2016 में उरी और 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया था. लेकिन आतंकियों को वित्तपोषण से लेकर ट्रेनिंग तक देने वाला देश अब तक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है. ऐसे में भारत सरकार इस बार पाकिस्तान को लेकर पहले से कुछ अलग और ज्यादा प्रभावशाली कर सकती है. ये क्या होगा आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा.


ये भी पढ़ें: Kashmir Terror Attack: बिहार के आईबी ऑफिसर की पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर आतंकियों ने कर दी हत्या….हैदराबाद में थे तैनात


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read