दिल्ली: जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के भीतर हुई नारेबाजी और पुलिस द्वारा हिरासत में लिए लोगों पर अब वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूनिवर्सिटी के भीतर कुछ नहीं हुआ है. कुछ लोगों ने ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया गया. जो भी कुछ हुआ, वह बाहर सड़क पर हुआ. यह एक छोटी सी घटना थी. हमारी सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.