राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में एक ऑटोरिक्शा चालक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना द्वारका के सेक्टर-13 इलाके में हुई. उन्होंने कहा कि संदेह है कि ऑटोरिक्शा में मौजूद दो लोग इस घटना में शामिल थे. मृतक की पहचान मुनीरका निवासी अनार सिंह (44) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया गया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.