Bharat Express

Stock market closed: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बैंकिंग शेयरों के दम पर बाजार बढ़त के साथ बंद

Stock market closed: सेंसेक्स आखिरी के घंटो में निचले स्तर से करीब 800 अंक संभलकर बंद हुआ,एनर्जी, PSE, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. 

Stock market closed: बजट- हफ्ते  के पहले सत्र  में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बाजार की शुरुआत कमजोर रही, बैंकिंग शेयरों में  रिकवरी से बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा. निफ्टी 45 अंक चढ़कर 17,649 पर, सेंसेक्स 170 अंक की मजबूती के साथ 59,500 और बैंक निफ्टी 42 अंक चढ़कर 40,387 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में 29 शेयर हरे और 21 लाल निशान में बंद हुए.  निफ्टी बैंक 12 में 10 शेयर हरे निशान में और 2 लाल निशान में बंद हुए.   सेंसेक्स के 19 शेयरों में खरीदारी जबकि 11 में बिकवाली दिखी. मिडकैप, समॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला.आज IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.रियल्टी, इंफ्रा शेयरों में दबाव देखने को मिला. एनर्जी, PSE, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

    Tags:

Also Read