APPLE के CEO टिम कुक
चीन में लगे कोविड प्रतिबंध के कारण दिग्गज मोबाइल कंपनी APPLE को 6 साल में पहली बार नुकसान उठाना पड़ा है. जिस के कारण कंपनी के प्रोडक्शन में कमी आई है. APPLE को इस साल की पहली तिमाही में 5% का नुकसान हुआ है, यह नकुसान पिछले 6 सालों में सबसे ज्यादा है. वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में ऐपल का कुल कारोबार 117.2 बिलियन डॉलर रहा है. APPLE के CEO टिम कुक ने खुद माना है कि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी को कारोबारी मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. इस दौरन टिम कुक ने कहा कि भारत का बाजार फोकस और दिलचस्प है, जहां दुनिया भर की टेक कंपननियां निवेश, रिटेल और ऑनलाइन अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं.
कुक का कहना है कि कोविड और लॉकडाउन अपने साथ बहुत सारी चुनौतियां लेकर आया था. इस दौर में भी APPLE ने शानदार प्रर्दशन किया है. खराब परिस्थितियों और तमाम चुनौतियों के बीच हमने भारत में रिकॉर्ड तिमाही रेवेन्यू हासिल किया है. हमे इस बात की खुशी है कि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने इसके साथ ही ब्राजील और भारत में तिमाही रिकॉर्ड के साथ-साथ कनाडा, इंडोनेशिया, मैक्सिको, स्पेन, तुर्की और वियतनाम सहित कई बाजारों में ‘ऑल-टाइम रेवेन्यू’ रिकॉर्ड बनाया है.
भारत एक रोचक बाजार
टिम कुक ने कहा है कि भारत एक रोचक बाजार है. जहां हम 2020 में अपना ऑनलाइन स्टोर लेकर आए थे. जल्द ही हम अब एप्पल रिटेल स्टोर भी लाएंगे. हम बाजार पर बहुत जोर दे रहे हैं. प्रोडक्ट को और अधिक किफायती बनाने और लोगों को खरीदने के लिए अधिक विकल्प देने के लिए बहुत कुछ किया गया है.
कंपनी का कहना है कि भारत में उसने एक माह में करीब करीब 8000 करोड़ के स्मार्टफोन बेचे हैं. आप को बता दे कि पिछले साल दिसंबर में APPLE ने रिकॉर्ड iPhone बेचे थे. इस बजह से कंपनी भारत में बड़े स्तर पर निवेश कर रही है. APPLE ने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चिरिंग चीन से शिफ्ट करके भारत में स्थापित करने का निर्णय लिया है. जिस के बाद भारत में बड़े स्तर पर नई नौकरियां पैदा होंगी. इस कारण से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.