BCCI Women
Women’s Premier League Cricket (WPL) 2023: आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने जा रही महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन के लिए ऑक्शन खत्म हो गया है. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी बनीं. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ में खरीदा. वहीं, ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा जो उम्मीद से थोड़ा कम है. ऑक्शन की सबसे खास बात रही टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्स पर दिल्ली ने 2.2 करोड़ रुपये लुटाए. भारतीय सलामी बल्लेबाज और अंडर-19 टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. वहीं विदेशी खिलाड़ी की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एशले गार्डनर सबसे आगे रहीं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.