असदुद्दीन ओवैसी और गिरिराज सिंह (फोटो- ANI)
Kanpur Dehat Case: कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत के मामले को लेकर विपक्ष यूपी की बीजेपी सरकार पर हमलवार है. सपा-कांग्रेस के बाद अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाया है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ले ली. ये देश को बुलडोजर से चलाना चाहतें हैं संविधान से नहीं. आप (भाजपा) सिर्फ तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं जोड़ना नहीं चाहते हैं.
गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
वहीं ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, “औवेसी साहब के मुंह से जब भी निकलता है तो जहर ही निकलता है. वे कभी कायदे की बात नहीं करते. जिन्ना तो चले गए जिन्ना के वारिस के रूप में कई लोग बच गए हैं.”
गिरिराज सिंह ने कहा, “मुस्लिम समाज की बढ़ती आबादी मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है. जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले जो कट्टरपंथी आ गए हैं वही ऐसा काम करते हैं. आजतक देश में हिंदुओं के द्वारा किसी भी तजिया पर एक पत्थर भी नहीं फेंका गया होगा.”
#WATCH औवेसी साहब के मुंह से जब भी निकलता है तो जहर ही निकलता है। वे कभी कायदे की बात नहीं करते। जिन्ना तो चले गए जिन्ना के वारिस के रूप में कई लोग बच गए हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह https://t.co/5aVnRKz3KO pic.twitter.com/0eAzZdlKqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2023
बता दें कि कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में सोमवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक अधेड़ उम्र की महिला (प्रमिला) और उसकी बेटी (नेहा) ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी. वहीं पति दोनों को बचाने की कोशिश में जख्मी हो गया था. इस मामले में एसडीएम समेत 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश देते हुए कहा कि पूरी रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला हैं, इस मामले में दूध का दूध, पानी का पानी सामने आ जायेगा. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि कानपुर देहात की घटना दुखद है. मामले में जांच चल रही है. गिरफ़्तारियां भी शुरू हो गई हैं.
-भारत एक्सप्रेस