आरोपी जयसुख पटेल को लडुड्ओं से तौला गया.
गुजरात के मोरबी में दो साल पहले हुए पुल हादसे के आरोपी को पाटीदार समुदाय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिसको लेकर अब लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. आरोपित उद्योगपति जयसुख पटेल को लड्डुओं से तौला गया था. शुक्रवार (14 नवंबर) को मोरबी शहर के बाहरी इलाके में कडवा पाटीदार कन्या केलवानी मंडल द्वारा समारोह आयोजित किया गया था.
लड्डुओं से तौला गया
कार्यक्रम का आयोजन उमा संस्कारधाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर किया गया था, जिसमें जयसुख पटेल को तराजू के एक पलड़े पर बैठाकर दूसरे पलड़े पर लड्डू रखकर तौला गया था. इतना ही नहीं, आयोजकों ने बताया था कि इन लड्डुओं को 60 हजार डिब्बों में पैक करके पाटीदार समाज में वितरित किया जाएगा.
आयोजकों ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने सफाई देते हुए कहा कि जमानत पर जेल से बाहर आए मोरबी पुल हादसे के आरोपी जयसुख पटेल को अजंता समूह की स्थापना करने वाले उनके पिता उद्योगपति ओआर पटेल के बेटे के तौर पर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- भारत ने किया Hypersonic Missile का सफल परीक्षण, लंबी दूरी तक हथियार ले जाने में सक्षम
मामला सामने आने के बाद मोरबी हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ के सदस्य नरेंद्र परमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि “मोरबी सस्पेंशन ब्रिज ढहने के मामले में मुख्य आरोपी को इस तरह सम्मानित होते देखना हमारे लिए दुख की बात है.”
135 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि मोरबी में 30 अक्टूबर 2022 को पुल टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मच्छू नदी पर ब्रिटिश काल के इस सस्पेंशन ब्रिज का संचालन और रखरखाव का जिम्मा जयसुख पटेल की कंपनी ओरेवा ग्रुप के पास था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.