Bharat Express

UP News: 55 साल की उम्र में पूर्व बीजेपी विधायक दे रहे हैं 12वीं की परीक्षा, लॉ की पढ़ाई कर करेंगे लोगों की मदद

Bareilly News: भाजपा के ये पूर्व विधायक बेटी के विवाह का विरोध करने को लेकर कुछ साल पहले ही चर्चा में आए थे. एक बार फिर वह चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनकी 12वीं की परीक्षा.

UP News

परीक्षा देकर बाहर निकलते भाजपा पूर्व विधायक राजेश मिश्र

UP News: “सब पढ़ें सब बढ़े” का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार का असर दिखने लगा है, क्योंकि पार्टी के अपने ही पूर्व के विधायक अब इसे फॉलो करने लगे हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक खबर सामने आ रही है कि यहां पर भाजपा के एक पूर्व विधायक यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं और वह आगे कानून की पढ़ाई कर वकालत भी करना चाहते हैं.

बता दें कि ये कोई और विधायक नहीं बल्कि वही विधायक हैं, जिनकी बेटी ने कुछ साल पहले दलित से विवाह कर लिया था. इसके बाद जमकर उन्होंने विरोध किया था और इसी के बाद वह चर्चा में आए थे. शायद आपने सही सोचा. हम बात कर रहे हैं यूपी के बरेली के बिथरी से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतोल की, जो कि 55 साल की उम्र में यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा (12 वीं कक्षा) दे रहे हैं.

पढ़ें ये भी- गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं

मालूम हो कि विधायक राजेश मिश्र बरेली के बिथरी में एक बार के विधायक रह चुके हैं.  इस उम्र में कक्षा 12 की परीक्षा देने के मामले में जब उनसे मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि वह इंटर की पढ़ाई करने के बाद कानून की पढ़ाई करने की भी योजना बना रहे हैं. इसी के साथ आगे वह एलएलबी करके अधिवक्ता बनना चाहते हैं और फिर लोगों के हक के लिए लड़ना चाहते हैं. दो साल पहले ही उन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा दी थी. उन्होंने कला वर्ग लिया है. परीक्षा की तैयारी उन्होंने किताब व गेस पेपर से की है.

कुछ साल पहले दो मामलों से बटोरी थी सुर्खियां

मालूम हो कि राजेश मिश्र दो साल पहले पारिवारिक मामलों को लेकर सुर्खियों में आए थे. उनकी बेटी ने दलित युवक से अपनी मर्जी से विवाह कर लिया था और घर से भाग गई थी. इसके बाद यह पूरा मामला ब्राह्मण बनाम दलित हो गया था और इसका कड़ा विरोध किया गया था. फिलहाल उन्होंने उसी वक्त अपनी बेटी से सारे नाते खत्म कर दिए थे. बताया जाता है कि उनकी बेटी वर्तमान में बरेली में ही वीर सावरकर इलाके में अपने पति के साथ रहती है. इसी के साथ उन्होंने तब भी सुर्खियां बटोरी थी, जब मिट्टी के बर्तन से एक नवजात बच्ची को बरामद किया था. इस मामले में ये जानकारी सामने आई थी कि बच्ची को कोई बर्तन में रखकर छोड़ गया था.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read