तेज प्रताप यादव
Patna: बिहार के पटना में लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ने आज होली के दिन पूरे धूमधाम से ब्रज की लठमार होली खेली. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार से आने वाले तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव भी अपने होली खेलने के निराले अंदाज के लिए जाने जाते थे. होली के दिन लालू यादव के इसी अंदाज़ को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने वीडियो कॉल करके उनसे मीडिया की बात भी कराई.
वृंदावन स्टाइल में खेली लट्ठमार होली
तेज प्रताप यादव अक्सर ही ब्रज भूमि मथुरा में जाया करते हैं. इस बार उन्होंने ब्रज की लठमार होली का आयोजन अपने घर पर ही किया. उनकी वेशभूषा भी काफी हद तक एक बृजवासी की तरह थी. इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी संदेश दिया कि आज के दिन की पवित्रता को देखते हुए किसी भी जीव की हत्या नहीं करनी चाहिए. तेज प्रताप यादव बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री भी है. यही कारण है कि उन्होंने जीवों की हत्या न करने को लेकर भी संदेश दिया.
लालू प्रसाद यादव से मीडिया की वीडियो कॉल के जरिए बात भी कराई
होली खेलने के दौरान तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव से मीडिया की वीडियो कॉल के जरिए बात भी कराई. तेज प्रताप यादव अपने भाई, मां और बहन को फोन मिला कर और वीडियो कॉल पर बधाई संदेश दे रहे थे. तेज प्रताप यादव जब अपनी मां को बधाई संदेश दे रहे थे तब राबड़ी देवी ने उन्हें भोजपुरी में कहां की होली अच्छे से खेलो और किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा तेज प्रताप यादव ने मीडिया के साथ भी होली खेली.
इसे भी पढ़ें: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेली होली और गाया फाग गीत, कहा-उत्सवों का आनंद बना रहे
तेज प्रताप यादव ने बजाई बांसुरी
तेज प्रताप यादव कान्हा बन बांसुरी बजाते हुए भी दिखे. एक दौरान ढोल और बाजा भी बज रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप यादव ढाल लेकर लट्ठ से अपना बचाव कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप यादव काफी सुरीली बांसुरी बजा रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.