वीडियो ग्रैब
Viral Video: हाइवे पर लहरा-लहरा के कार चलाने व स्टंट करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. रील बनाने वाले युवाओं पर इस कदर इसका भूत सवार है कि वो न तो खुद की जिंदगी की परवाह कर रहे हैं और न ही दूसरों की. ताजा मामला मेरठ दिल्ली हाइवे से सामने आया है. यहां एक कार वाला स्टंट कर रहा था, कि तभी किसी ने पीछे से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर कार सवार की तलाश में जुट गई है.
https://twitter.com/rohitchauhan619/status/1633649526463668224
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक कार सवार हाइवे पर स्टंट कर रहा है. उसने चलती कार की खिड़की से अपना आधा शरीर बाहर निकाल रखा है और मोबाइल से रील बना रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हाइवे पर कार को इस कदर लहरा-लहरा कर चलाया जा रहा है कि दूसरों की जान भी जोखिम में पड़ सकती थी. अगर पीछे से आ रही गाड़ियों के चालक खुद को बचाकर गाड़ी नहीं चलाते तो निश्चित ही स्टंट कर रही कार से कई लोग घायल हो जाते. इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद मेरठ पुलिस स्टंट करने वाली कार के सवारों की तलाश कर रही है.
पढ़ें इसे भी- Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में नशेबाजी के बाद जमकर हुई फायरिंग से दहला इलाका, मचा हड़कम्प
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने ट्विट करते हुए यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग किया है और लिखा है कि, “मेरठ हाइवे परतापुर बाईपास टोल प्लाजा के समीप ये लोग कार मे स्टंट कर रहे हैं , अपने साथ दूसरे लोगों की जान जोखिम मे डाल रहे हैं… कल का नशा अभी उतरा नही है शायद…यूपी पुलिस से अनुरोध है कि इनकी अच्छे से खातिरदारी की जाए.” ये वीडियो गुरुवार सुबह 7.15 का बताया जा रहा है. फिलहाल ये कार किसकी है और कौन लोग इसे चला रहे थे. कार में कितने लोग बैठे थे, सहित तमाम जानकारियां अभी सामने नहीं आ सकी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.