Bharat Express

Bihar में जंगलराज रिटर्न! RJD नेता सुनील राय का अपहरण, ऑफिस से घसीटते हुए स्कॉर्पियों में ले गए बदमाश

Sunil Rai Kidnapping: जांच इस दिशा में भी हो रही है कि सुनील राय अपने घर से तड़के सुबह कार्यालय किस लिए गए. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले उन्हें बुलाया और फिर उनका अपहरण किया.

bihar

छपरा में आरजेडी नेता सुनील राय के किडनैप की वारदात CCTV में कैद हो गई

Bihar: बिहार में अपहरण इंडस्ट्रीज लगता है फिर से सक्रिय हो चुकी है. मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां सत्ताधारी पार्टी के नेता ही सुरक्षित नहीं है. मंगलवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता सुनील कुमार राय का अपहरण कर लिया.अपहरण की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो चुकी है.

हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने सुनील राय को घसीटते हुए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बिठाया और फरार हो गए. छपरा बाजार समिति के गेट पर उनका मोबाइल भी बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. सुनील राय आरजेडी नेता होने के अलावा पूर्व सैनिक रहे हैं और एयरफोर्स से रिटायरमेंट के बाद जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा स्थित उनके आवास के पास ही उनका दफ्तर है, जहां से उनका अपहरण किया गया. इस दौरान 5 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण को अंजाम दिया. गौरतलब है कि सुनील राय आरजेडी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मालमे में एक स्पेशल टीम का गठन किया है. घटनास्थल से मिले राय के क्षतिग्रस्त फोन से पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar: कई पार्टियों का दामन थाम चुके हैं उपेन्द्र कुशवाहा, JDU से इस्तीफा देकर अब बनायेंगे अपनी पार्टी

बहरहाल, जांच इस दिशा में भी हो रही है कि सुनील राय अपने घर से तड़के सुबह कार्यालय किस लिए गए. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले उन्हें बुलाया और फिर उनका अपहरण किया. हो सकता है उन्हें कार्यालय तक बुलाने में उनका कोई जानकारी भी शामिल हो.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read