Bharat Express

UP News: IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान सहित चार लोग हाउस अरेस्ट, आज राष्ट्रपति से मिलने के लिए कूच करने वाले थे दिल्ली

Bareilly: मौलाना तौकीर रजा हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने जैसी कई मांगों को लेकर बरेली के झुमका चौराहे से तिरंगा यात्रा निकालने का भी ऐलान किया था और दिल्ली जाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की घोषणा की थी.

UP News

मौलाना तौकीर रज़ा खान और उनके घर के बाहर बैठी पुलिस

UP News: दिल्ली कूच से पहले ही IMC (इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट (नजरबंद) कर लिया गया है. उन्होंने 15 मार्च यानी आज के दिन दिल्ली जाने की घोषणा की थी, इसी के साथ बरेली के झुमका चौराहे से तिरंगा यात्रा निकालने का भी ऐलान किया था. तौकीर के साथ अन्य तीन लोगों को भी नजरबंद किया गया है. ये कार्रवाई 72 घंटे के लिए की गई है. इस दौरान इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी के साथ दरगाह आलाहज़रत के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

दरअसल, मौलाना तौकीर रजा हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने जैसी कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति से मिलने के लिए दिल्ली कूच करने वाले थे. हाल ही में विवादित बयान देने के आरोप में मुरादाबाद में उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. इसके बाद भी तौकीर रजा के बयानों का तीखापन कम नहीं हुआ और उन्होंने अब मुस्लिमों के खिलाफ नफरत बढ़ाने, मॉब लिंचिग, मस्जिदों-मदरसों की सुरक्षा और हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने शहर के झुमका चौराहे से बुधवार दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच का आह्वान किया था और तर्क दिया था कि राष्ट्रपति से मुलाकात का वक्त लेकर ज्ञापन दिया जाएगा.

पढ़े इसे भी- “जो मुसलमानों को पीटना चाहते हैं, वो बजरंग दल में शामिल हो जाएं, भारत को 2026 तक हिंदू राष्ट्र बनाया जाएगा”, बोले- BJP विधायक टी राजा

तौकीर के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी की ओर से जारी इस आह्वान के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया था और इसके बाद डीएम के आदेश पर मंगलवार देर रात तौकीर रजा, मुनीर इदरीशी, डॉ. नफीस और नदीम को उनके घर में 72 घंटे के लिए नजरबंद कर दिया गया. सीओ सिटी प्रथम श्वेता यादव, सीओ टू राजकुमार मिश्रा, कोतवाल हिमांशु निगम तौकीर रजा के आवास पर पहुंचे और उन्हें डीएम के आदेश से अवगत करा दिया था.

दरगाह के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील

तौकीर को नजरबंदी के निर्देश के बाद बिहारीपुर स्थित दरगाह आला हजरत के आसपास के इलाके को छावनी बना दिया गया है. तौकीर रजा व अन्य के घर यहां आसपास ही हैं. कोतवाली से लेकर किला व आसपास के थानों के प्रभारी और पुलिस इस क्षेत्र में लगा दिए गए. किला थाना प्रभारी राजीव कुमार बिहरीपुर चौकी पर कैंप कर रहे हैं. जरूरत के हिसाब से पुलिस लाइन में पीएसी व अन्य स्टाफ को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.

देखें क्या बोले अधिकारी

बरेली जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी दी कि दिल्ली कूच के आह्वान के चलते आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा व तीन अन्य लोगों को उनके घर में 72 घंटे के लिए नजरबंद करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस को निर्देश पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. वहीं एसपी सिटी बरेली, राहुल भाटी ने कहा कि डीएम के निर्देश पर तौकीर रजा व अन्य को नजरबंद किया गया है. इन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर पुलिस की निगरानी में उपचार कराने की व्यवस्था की जाएगी. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नजरबंदी की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल 72 घंटे का समय तय किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read