Bharat Express

PM मोदी की चुनावी सभा के दिन निर्वाचन आयोग ने की बड़ी कार्रवाई, पुरुलिया के एसपी सहित बंगाल में चार पुलिस अधिकारियों को हटाने के निर्देश

आयोग ने निर्देश दिया कि चारों अधिकारी चुनाव संबंधी किसी भी कार्य में शामिल नहीं हो सकते.

Election Commission

चुनाव आयोग

Election Commission: रविवार को बंगाल के पुरुलिया में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा थी. इसी दौरान चुनाव आयोग ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत बनर्जी के साथ ही प्रदेश के तीन अन्य पुलिस अधिकारियों को भी पद से हटाने का निर्देश जारी किया है. बता दें कि ये कार्रवाई सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के शुरू होने से पहले की गई. बता दें कि आज पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान जारी है.

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को इस सम्बंध में लेटर भेजा है और पुरुलिया के एसपी सहित चारों पुलिस अधिकारियों को तुरंत पद से हटाने के लिए कहा है. आयोग ने हटाए गए अधिकारियों के लिए निर्देश दिया कि चारों अधिकारी चुनाव संबंधी किसी भी कार्य में शामिल नहीं होंगे. चारों को मतदान ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: वोट डालने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक दलों के लिए कही ये बात, Video

मीडिया सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह 10 बजे तक यह रिपोर्ट भेजने को कहा है कि यह आदेश लागू कर दिया गया है. बता दें कि एसपी पुरुलिया के साथ ही जो तीन अन्य पुलिस अधिकारी हटाए गए हैं, वो तीनों पूर्व मेदिनीपुर जिले से हैं. दिवाकर दास को कांथी के एसडीपीओ पद से हटा दिया गया है. इसी के साथ ही जिले के पटाशपुर थाने के थानेदार (ओसी) राजू कुंडू और भूपतिनगर थाने के ओसी को हटा दिया गया है. फिलहाल आयोग ने राज्य को पुरुलिया के नए एसपी के लिए तीन आइपीएस अधिकारियों के नाम भेजने को कहा है.

25 मई को है छठे चरण का मतदान

बता दें कि आज यानी सोमवार 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोटिंग हो रही है. तो वहीं छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा. इसके तहत यहां पर पुरुलिया और पूर्व मेदिनीपुर जिले में भी वोटिंग होगी. इससे पहले ही आयोग ने ये बड़ी कार्रवाई कर दी है. गौरतलब है कि विपक्षी दलों की शिकायत के बाच चुनाव आयोग ने ये एक्शन लिया है. इससे पहले भी आयोग प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों को हटा चुका है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read