ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी.
Iran President Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि सेना को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है और राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. बता दें कि रविवार को इब्राहिम रईसी और कई ईरानी अधिकारियों हेलिकॉप्टर ले जा रहा था. इस दौरान एक जगह पर ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद से जारी सर्च ऑपरेशन में हेलिकॉप्टर का मलबा मिलने की खबर सामने आ रही है. ईरानी मीडिया ने राष्ट्रपति रईसी के साथ ही हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी लोगों के मारे जाने की बात कही है. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के करीब 17 घंटे बाद रेस्क्यू टीमें क्रैश साइट पर पहुंच सकीं. हादसे का एक वीडियो (ड्रोन) सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार हेलिकॉप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर में सवार लोगों का पता लगाने में जुटी है.
कहां और कैसे क्रैश हुआ ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर?
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था. इसके अलावा ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच गया है. रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. सरकारी टीवी ने कहा कि ‘‘हार्ड लैंडिंग’’ की यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के निकट हुई. हालांकि, बाद में टीवी ने बताया कि यह घटना उजी के निकट हुई है.
The footage shows the moment the president’s helicopter wreckage was found by the volunteer drone team of the Relief & Rescue Organization of the Red Crescent pic.twitter.com/xJ3qCdUi9t
— IRNA News Agency (@IrnaEnglish) May 20, 2024
राष्ट्रपति रईसी के साथ और कितने लोग थे हेलिकॉप्टर में?
सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे. एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने इसे “दुर्घटना” कहा, लेकिन अन्य ने या तो “हार्ड लैंडिंग” या “घटना” करार दिया. रईसी की स्थिति के बारे में घंटो बाद भी न तो ‘आईआरएनए’ और न ही सरकारी टीवी ने कोई जानकारी दी.
दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ: पीएम मोदी
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.
Deeply saddened and shocked by the tragic demise of Dr. Seyed Ebrahim Raisi, President of the Islamic Republic of Iran. His contribution to strengthening India-Iran bilateral relationship will always be remembered. My heartfelt condolences to his family and the people of Iran.…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
– भारत एक्सप्रेस