प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Lok Sabha Elections 2024 5th Phase: देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में महिलाओं व युवा वोटर्स मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने अपना वोट डाला है तो वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मुम्बई के एक बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी वोट डालने के बाद लोगों से वोट डालने की अपील की है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मतदान शुरू होने से पहले ही जनता से अपील करते हुए कहा है कि “लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.” बता दें कि पीएम मोदी का ये संदेश कई भाषाओं में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है.
695 प्रत्याशी हैं मैदान में
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 82 प्रत्याशी यानी 12 फीसदी महिलाएं चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रही हैं. इस चरण में 8.95 करोड़ मतदाताओं के हाथ में 695 प्रत्याशियों की किस्मत है. उत्तर प्रदेश में लखनऊ के साथ ही अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा, बाराबंकी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और कौशांबी में वोटिंग जारी है.
पहले मंदिर जाऊंगा
बता दें कि पांचवें चरण के मतदान में नेता से लेकर अभिनेता तक बढ़चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. मुंबई उत्तर मध्य से भाजपा उम्मीदवार उज्जवल निकम ने कहा, “पहले मैं मंदिर जाऊंगा और फिर उसके बाद मैं मतदान करूंगा. लोकशाही में मतदान करना एक उत्सव है और मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी अपना हक जरूर पूरा करेंगे”
Long queues of enthusiastic early morning voters at polling stations in #Phase5 of the #GeneralElections2024! #YouAreTheOne
Let's step out and cast our votes.#ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/aOcseWMejv
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 20, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.