Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: “यूपी सरकार का दावा हवाहवाई, प्रदेश में हावी हैं गुंडे, सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं”, पूर्व सांसद उदित राज ने CM योगी को घेरा

Prayagraj: प्रयागराज में बहुजन उत्थान महासम्मेलन में शामिल उदित राज ने नई संसद का नाम डॉ भीम राव अंबेडकर रखे जाने की मांग की.

Umesh Pal Murder Case

उदित राज, फोटो क्रेडिट- फेसबुक

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या होने पर पूर्व सांसद उदित राज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि “इस सरकार में सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं है और योगी सरकार गुंडों को भगाने का दावा करती है.” वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मांग रखी है कि “नई संसद का नाम डॉ. भीम राव अंबेडकर के नाम पर रखा जाना चाहिए.”

मंगलवार को प्रयागराज में हुए बहुजन उत्थान महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने योगी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि, “यूपी सरकार में तो सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं है और योगी सरकार गुंडों को भगाने का दावा करती है. उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि उत्तर प्रदेश से गुंडे भाग गए, लेकिन वास्तव में गुंडे इस कदर हावी हैं कि सुरक्षाकर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं.’’

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: साबरमती जेल में बंद माफिया करता था व्हाट्सएप पर ग्रुप चैट, माफिया के करीबियों के घरों पर PDA ने चस्पा किया नोटिस

बता दें कि उदित राज यहां उमेश पाल की हत्या का जिक्र कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कहा कि “उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. 24 फरवरी की शाम को हमलावरों ने उनके घर के सामने ही गोलीबारी और बमबाजी करते हुए हत्या कर दी थी. इस हमले में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई थी.” उदित राज ने कहा कि “सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की सूची है जिन पर अपराध के 70-75 मामले दर्ज हैं और वे खुलेआम घूम रहे हैं.”

इसी के साथ कार्यक्रम में उन्होंने कई मांगों को लेकर अपनी बात रखी. इसी के साथ कहा कि “हमारी मांग है कि नयी संसद का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा जाना चाहिए. इस संबंध में तेलंगाना सरकार ने प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार को दे भी दिया है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read