Bharat Express

अतीक को उम्रकैद की सजा, मंत्री अनिल राजभर बोले- ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों के पेट में हो रहा होगा दर्द

Anil Rajbhar: सावरकर को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि राहुल गांधी कितने कंफ्यूज नेता हैं.

anil rajbhar

मंत्री अनिल राजभर

Umesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद की पेशी और कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार का जो संकल्प है उत्तर प्रदेश में माफिया और गुंडों से मुक्त कराने का, आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा वातावरण देने का, एक विकसित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने का, उस तरफ सरकार बहुत मजबूती के साथ कदम बढ़ा रही है.

अनिल राजभर ने कहा कि 100 से भी ज्यादा जिसके ऊपर मुकदमा हो, आज पहली सजा उसके खिलाफ सुनाई गई है, लेकिन कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा होगा. मंत्री ने कहा कि जिन्होंने ऐसे लोगों को पालने का काम किया है, संरक्षित और सुरक्षित रखने का काम किया है, ऐसे लोगों के पेट में दर्द हो रहा होगा, उससे कोई लेना-देना सरकार का नहीं है. मंत्री ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. भारत एक्सप्रेस से बात करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जिन लोगों ने ऐसे लोगों को माननीय बनाया, राजनीतिक संरक्षण दिया, विधायक और सांसद बनाया, तो उन लोगों के पेट में दर्द तो होगा ही.

राहुल गांधी के बंगला खाली करने को मिले नोटिस पर क्या बोले

वहीं राहुल गांधी के सरकारी बंगले को खाली करने को लेकर मिले नोटिस पर अनिल राजभर ने कहा कि जो हमारे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य होते हैं, उनके लिए यह आवास है. राहुल गांधी के अंदर नैतिकता होती तो सदस्यता जाते ही तुरंत उनको बंगाल खाली कर देना चाहिए था. अन्य लोगों की सदस्यता जाने के बाद उन्होंने मिल रही सुविधाओं को छोड़ा तो ये बाकी लोगों से अलग तो नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Kidnapping Case: अशरफ को क्यों छोड़ा, वो अतीक से भी ज्यादा खूंखार- माफिया का भाई बरी हुआ तो पूजा पाल का आया बड़ा बयान

सावरकर को लेकर हो रही राजनीतिक बयानबाजी पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि राहुल गांधी कितने कंफ्यूज नेता हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी को बंगाल की खाड़ी में ले जाकर जब तक डुबो नहीं देंगे तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे.” बता दें कि अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इस केस में दो अन्य दोषियों दिनेश पासी और शौकत हनीफ को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read