क्या आप भी छोटी बचत योजनाएं जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) या सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं? अगर हां तो ये ख़बर आपके लिए है। सरकार ऐसी योजनाओं में निवेश की नीतियों में बदलाव लाने की बातचीत कर रही है जिससे आपको फायदा होगा। देश में लोगों के पास PAN के मुकाबले Aadhar ज्यादा हैं। अब आप आधार कार्ड से इन योजनाओं में निवेश कर सकेंगे।
PAN की जगह Aadhar से कर सकेंगे निवेश
आपको बता दें की स्मॉल सेविंग्स स्कीम का लक्ष्य छोटी बचतों को बढ़ावा देना और ज्यादा लोगों तक पहुंचना है। गांव में रहने वाले लोगों की इसका बड़ा लाभ मिलेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार पान की जगह Aadhar से इन योजनाओं में निवेश करने की परमिशन देने की तैयारी कर रही है।
ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक उठा सकेंगे फायदा
इस नीति के लागू होने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले निवेशकों को बड़ा फायदा होगा। इस बदलाव से छोटी बचत योजना को और बढ़ाया जा सकेगा। इसी के साथ लोगों को निवेश करने के लिए और प्रोत्साहन भी मिलेगा। भारत में Aadhar कार्ड सभी के पास है लेकिन PAN को रखने वाले लोगों की संख्या कम है। निवेशक अब आसानी से Aadhar के साथ इन योजनाओं में निवेश करके लाभ उठा सकेंगे।
सरकार प्रकिया को आसान बनाने पर कर रही है काम
वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि केवाईसी जन धन खातों के लिए PPF और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ मार्च में पूरी होने वाली तिमाही पर सरकार स्मॉल सेविंग्स स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर भी फैसला लेगी।
इसके अलावा, सरकार मृत्यु के बाद क्लेम से जुड़ी प्रक्रिया को भी आसान बनाने पर काम कर रही है। अब तक, कई बार क्लेम की जटिलता के कारण मृतक के वारिसों को पैसा नहीं मिल पाता था। इसके अलावा, नॉमिनेशन प्रक्रिया को और सरल बनाने की योजना है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.