सीसीटीवी में आकांक्षा के साथ दिखा शख्स
Akanksha Dubey Death: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे से लटकती पाई गई थीं. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि एक्ट्रेस ने ये कदम क्यों उठाया. वहीं एक्ट्रेस के परिजन आकांक्षा के बॉयफ्रेंड और सिंगर समर सिंह और उनके भाई पर आरोप लगा रहे हैं कि दोनों ने एक्ट्रेस की हत्या कराई. इस बीच, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक शख्स के साथ आकांक्षा दुबे होटल में दाखिल होती नजर आ रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ये शख्स आकांक्षा दुबे के साथ होटल में गया था और कुछ देर रूका भी था. इस शख्स का नाम संदीप सिंह बताया जा रहा है. वह अपनी कार से आकांक्षा दुबे को होटल तक छोड़ने आया था. इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस के परिवार वाले सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस ने अभी तक संदीप सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकांक्षा के कमरे में दोनों 17 मिनट तक साथ रहे और इसके बाद संदीप सिंह होटल से निकलकर चला गया था. रविवार रात 1.50 बजे होटल के गेट पर काले रंग की एसयूवी रुकती है और उसमें से संदीप सिंह और आकांक्षा बाहर आते हैं. आकांक्षा के साथ संदीप सिंह भी कमरे में गया था और वहां कुछ देर रुका भी था.
ये भी पढ़ें: Bengal violence: रामनवमी पर बंगाल में हिंसा, तनाव के बीच बीजेपी की हाईकोर्ट में याचिका, NIA जांच की मांग
पंखे से लटकता मिला था शव
बता दें कि आकांक्षा का शव अगले दिन सुबह पंखे से लटकता हुआ दिखाई दिया था. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस की मां ने समर सिंह और उनके भाई पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. समर सिंह पर एक्ट्रेस की मां ने जब से आरोप लगाया है, उसके बाद से सिंगर फरार हैं. उन्हें कई जिलों में पुलिस तलाश चुकी है लेकिन अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है.
उधर, एक्ट्रेस आकांक्षा की मां ने सीएम योगी से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. एक्ट्रेस की मां ने समर सिंह को फांसी देने की मांग सरकार से की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.