दिल्ली मेट्रो में दिखी लड़की
Uorfi Javed In Delhi Metro Video: इंटरनेट यूजर अभी उर्फी जावेद की ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ही चर्चा में ही मशगूल थे कि इधर दिल्ली मेट्रो में किसी ने यात्रा करते हुए एक ऐसी लड़की का वीडियो कैप्चर कर लिया है, जिसका ड्रेसिंग सेंस उर्फी जैसा ही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए “नहीं, वो उर्फ नहीं है” का कैप्शन भी दिया गया है.
उर्फी जावेद की कॉपी
उर्फी जावेद ज्यादातर अपने बोल्ड और अजीबोगरीब फैशन के लिए जानी जाती हैं. कुछ ऐसा ही फैशन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में ट्रेवल कर रही एक लड़की के मामले में भी देखने में आया. जिसके उठने के दौरान का यह वीडियो है. वीडियो देखकर हर कोई सार्वजनिक जगह पर ऐसे फैशन के बारे में चर्चा कर रहा है. इसे देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे कि यह उर्फी जावेद की कॉपी है.
नाममात्र के पहने थे कपड़े
अजीबो गरीब और नाममात्र के कपड़ों में दिखने वाली इस युवती की शक्ल न देखी जाए तो कोई भी गलती से इसे उर्फी समझ सकता है. लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए “नहीं, वो उर्फ नहीं है” का कैप्शन भी दिया गया है. दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए रिजर्व सीट पर बैठी इस युवती के पास दो लड़कियां बैठी दिख रही हैं. अपना स्टेशन आने पर जब यह युवती ट्रेन रुकने से पहले खड़ी होती है तो उसका कम कपड़ों वाला मिनी स्कर्ट और ब्रा के सिवा उसके तन पर कुछ नहीं दिखता. उसके बगल में बैठी लड़की भी उसके इस पहनावे को देखकर असहज नजर आ रही थी.
No she is not @uorfi_https://t.co/PPrQYzgiU2
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) March 31, 2023
इसे भी पढ़ें: NMACC: शाहरुख खान के लाडले का वीडियो हुआ वायरल, सलमान के साथ क्लिक की तस्वीरें, जमकर दिए पोज
खुद को ऐसे रिएक्शन देने से रोक नहीं सके यूजर्स
अजीबो गरीब और नाममात्र के कपड़ों में दिखने वाली इस युवती के वीडियो पर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक फनी रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कमेंट कर डाला कि, ‘दिल्ली के पास आखिरकार अपनी खुद की ऊर्फी जावेद है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, “ये लड़की उर्फी को कड़ी टक्कर देती है” जबकी एक अन्य यूजरका कहना था कि, “यह दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का दृश्य है विश्वास नहीं होता कि.” इसके अलावा कई यूजर्स ने पहनावे की आलोचना भी की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.