Bharat Express

IPL 2023: स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए चेतावनी, इस तरह के पोस्टर लहराए तो हो सकता है एक्शन

IPL 2023: सामान्यत: यह बीसीसीआई से मशविरे के बाद किया जाता है क्योंकि टूर्नामेंट में किसी भी संवेदनशील राजनीतिक या नीतिगत मुद्दों के प्रचार की अनुमति नहीं दी सकती है.

IPL 2023

आईपीएल 2023

IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) लंबे समय बाद अपने पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा है. पुराने फॉर्मेट में वापसी के बाद दर्शक अपनी टीमों को होम ग्राउंड पर खेलते देख सकेंगे और उन्हें चीयर कर सकेंगे. दर्शकों में इसको लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. हालांकि, अगर आप स्टेडियम जाकर मैच देखने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ निर्देशों को जान लेना होगा. दरअसल, स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए एक चेतावनी जारी की गई है, जो खासकर चार शहरों दिल्ली, मोहाली, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए है.

चार शहरों में होने वाले मैचों में दर्शकों के लिए वार्निंग

इन चार शहरों में दर्शकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध करते हुए बैनर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ‘पेटीएम इनसाइडर’ चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का टिकट साझीदार है, उसने कुछ ‘प्रतिबंधित सामानों’ की सूची जारी की है और इसमें से एक सीएए और एनआरसी विरोध से संबंधित बैनर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘बाहुबली’ Virat Kohli! वर्ल्ड कप की एनिवर्सरी पर किंग ने दिखाया 2011 का फ्लैशबैक

माना जा रहा है कि यह एडवाइजरी फ्रेंचाइजी द्वारा जारी की गई है जो अपने संबंधित घरेलू मैचों के टिकट का कामकाज देखती है. सामान्यत: यह बीसीसीआई से मशविरे के बाद किया जाता है क्योंकि टूर्नामेंट में किसी भी संवेदनशील राजनीतिक या नीतिगत मुद्दों के प्रचार की अनुमति नहीं दी सकती है.

ये भी पढ़ें: CSK vs LSG IPL 2023: 4 साल बाद घरेलू मैदान पर खेलेगी चेन्नई, जानें पिच रिपोर्ट, ड्रीम-11, और पॉसिबल प्लेइंग-11

अधिकारियों ने क्या कहा

पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टिकट देना पूरी तरह से फ्रेंचाइजी के अधिकार क्षेत्र में है. हम सिर्फ सूत्रधार हैं जो उन्हें स्टेडियम मुहैया कराते हैं और हमारी टिकट संबंधित परामर्श में कोई भूमिका नहीं है. वहीं एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रतिबंधित सामान पर कोई भी परामर्श हमेशा ही बीसीसीआई से विचार विमर्श के बाद किया जाता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read