Bharat Express

CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG के दामों में भारी कटौती, जानें कितने गिर गए दाम

CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली NCR में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है. नई दरें कल 9 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी.

CNG Price

सांकेतिक तस्वीर

CNG-PNG Latest Price: बढ़ती महंगाई के बीच एक राहत देने वाली खबर आ रही है. दिल्ली-NCR में अब सीएनजी को दामों में भारी कटौती की गई है. नई दरों को अनुसार सीएनजी अब पहले से 6 रुपये सस्ती हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार नई दरें कल यानी 9 अप्रैल सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाएगी.

जाने दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में कितने में मिलेगी CNG

कीमतें घटने के बाद दिल्ली एनसीआर में सीएनजी 73.59 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 82.12 प्रति किलो मिलने वाली सीएनजी नई दरों के लागू होने के बाद से 77.20 प्रति किलो की दर से मिलेगी. ग्रेटर नोएडा में 82.12 रुपये प्रति किलो वाली सीएनजी 77.20 रुपये किलो की दर से मिलेगी. इसके अलावा नोएडा में सीएनजी के दाम जहां 81.17 रुपये प्रति किलो थे वहीं कीमतों के घटने के बाद अब यह 77.20 रुपये प्रति किलो की दर से उपभोक्ताओं को मिलेगी.

बात करें गुड़गांव कीा तो यहां भी सीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है. पहले जहां गुड़गांव में 87.89 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी मिल रही थी वहीं नई कीमतों के अनुसार अब यह 82.62 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी.

PNG की दरों में भी की गई कटौती

CNG के अलावा PNG के दामों में भी कमी की गई है. CNG और PNG की प्रमुख कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की दरों में भारी कटौती की है. नई दरों के अनुसार दिल्ली में PNG की कीमत में 6 रुपये की कटौती की गई है. मिली जानकारी के अनुसार नई कीमत 48.69 प्रति यूनिट कर दी गई है, पहले इसकी कीमत 53.59 रुपये प्रति यूनिट थी. PNG की भी नई दरें कल 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: 40 नए ट्रैक्टर लाने की महिंद्रा की तैयारी, विदेशी बाजार पर होगा कंपनी का फोकस

बाकी शहरों में जानें क्या हे रेट

सीएनजी को दामों में भारी कटौती का लाभ यूपी के फतेहपुर, हमीरपुर और कानपुर के उपभोक्ताओं को भी मिलेगा. यहां सीएनजी की नई दरें 84.42 रुपये प्रति किलो बताई जा रही हैं. वहीं यूपी के ही महोबा, चित्रकूट और बांदा में कीमतों के घटने के बाद सीएनजी 84.42 रुपये प्रति किलो तो मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 81.58 रुपये प्रति किलो हो गई है. नई दरों के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी में सीएनजी 84.20 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी. इसके अलावा हरियाणा के ही करनाल और कैथल में इसकी नई दरें 82.93 रुपये प्रति किलो हो गई हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read