Bharat Express

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी: सादे कपड़ों में थे दो नकाबपोश हमलावर, सोते हुए जवानों पर बरसाईं गोलियां, INSAS राइफल बरामद

Bathinda Military Station: दूसरी तरफ, बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की जानकारी सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दी है.

bathinda firing

बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन के बाहर तैनात जवान (फोटो- @ANI)

Bathinda Military Station: पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार तड़के हुई गोलीबारी से अफरातफरी मच गई. इस गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई. पंजाब पुलिस ने इसे आपस में हुई गोलीबारी की घटना बताया है. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया. यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है. इस बीच, सर्च टीम ने मैगजीन के साथ INSAS राइफल बरामद की है. सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले ही इंसास रायफल गायब हुई थी.

सेना की तरफ से एक बयान में बताया गया है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में सर्च टीम ने मैगजीन के साथ INSAS राइफल बरामद की है. सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फोरेंसिक विश्लेषण करेंगी. पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

चार जवानों की मौत

इसके पहले, सेना ने बताया था कि गोलीबारी की घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई, जिसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया दल तत्काल सक्रिय हो गए और उन्होंने इलाके की घेराबंदी की. सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने एक बयान में कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सेना के चार जवानों की जान चली गई. किसी अन्य के घायल होने या संपत्ति को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बयान के अनुसार, दो दिन पहले एक इंसास राइफल और उसकी 28 गोलियां गायब होने के साथ-साथ मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पीएम पद पर ‘बात’ नहीं तो कैसे बनेगी बात? ममता और केसीआर को कैसे मनाएंगे नीतीश?

दो नकाबपोश हमलावरों ने की गोलीबारी

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में FIR के अनुसार चार जवान – सागर, कमलेश, संतोष और योगेश अपनी ड्यूटी के बाद अपने कमरे में सो रहे थे, तभी सफेद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोश लोगों ने उन पर राइफलों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

दूसरी तरफ, बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की जानकारी सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दी है. वहीं बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर पंजाब मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि बठिंडा में इंटरनल लड़ाई का मामला है मैंने एसएसपी से बात की है, जांच-पड़ताल चल रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read