एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद (दाएं)
Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेंड माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एक एनकाउंटर में मार गिराया. यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में असद को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया. इस दौरान एनकाउंटर में शूटर गुलाम भी मारा गया. दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था. उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम को यूपी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी और इन दोनों पर 5-5 लाख रु का इनाम घोषित कर रखा था. इस एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेस कर पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी की गई.
स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया, “माफियाओं के खिलाफ की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और इसका नतीजा आज सबसे सामने है.” उन्होंने बताया, “आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृत्यु हो गई. इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई.” इस एनकाउंटर के बाद अभियुक्तों के पास से ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्टल बरामद हुई हैं.
अतीक को छुड़ाने का था प्लान
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसे इनपुट मिले थे कि ये काफिले पर हमला कर अतीक और अशरफ को छुड़ाया जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि जिस तरह की घटना को प्रयागराज में अंजाम दिया गया था, उसके देखते हुए स्पेशल फोर्सेज तैनात की गई थीं.
ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में किया ढेर, शूटर गुलाम भी मारा गया
वहीं यूपी CMO की तरफ से एक बयान में कहा गया, “पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. सीएम योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है.”
अतीक को कोर्ट में पेश किया
यह मुठभेड़ उसी दिन हुई, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.