Bharat Express

IPL 2023: RCB ने DC को रौंदा, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवी हार

IPL 2023: बैंगलोर ने 23 रन से दिल्ली को हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

RCB vs DC

Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/Twitter

RCB vs DC Live Score, IPL 2023: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर दमदार रही. टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की शानदार शुरुआत के दम पर आरसीबी ने दिल्ली के सामने 175 रन का टारगेट सेट किया.

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही. ‘ताश के पत्तों’ की तरह टीम बिखर गई और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई. बता दें, दिल्ली की ये लगातार पांचवी हार है. वहीं, बैंगलोर की 4 मैचों में ये दूसरी ही जीत है

-20 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 151 पर 9

-15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 108 पर 7

-5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 25 पर 3

-20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 174 रन है.

10 ओवर के बाद RCB का स्कोर: 89-1

-कोहली की फिफ्टी
विराट कोहली ने इस सीजन की अपनी तीसरी फिफ्टी पूरी कर ली है.

5 ओवर के बाद RCB का स्कोर: 43-1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

DC: डेविड वार्नर (C), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (WK), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा.

RCB: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजय कुमार.

इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read