Bharat Express

‘अगर कोर्ट भी खिलाफ गई तो क्या कोर्ट के खिलाफ भी जाओगे?’- कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सीएम केजरीवाल पर बोला हमला

Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने कहा कि वह कथित झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे हलफनामे दाखिल करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे.

arvind kejriwal and kiren rijiju

किरेन रिरिजू और अरविंद केजरीवाल

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी इसे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश करार दे रही है. जबकि, बीजेपी भी जुबानी हमले कर रही है.

दोनों तरफ से जारी बयानबाजी के बीच अब केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बयान आया है. उन्होंने शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल पर सीबीआई और ईडी के खिलाफ मुकदमा दायर करने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप नेता दोषी ठहराये जाने पर अदालत के खिलाफ एक मामला दायर करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि वह कथित झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे हलफनामे दाखिल करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे. आप संयोजक के ट्वीट को टैग करते हुए रिजिजू ने लिखा कि केजरीवाल के लिए भ्रष्टाचार कभी मुद्दा नहीं रहा. मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘माफ करिये अन्ना जी (सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, आपको नहीं पता था कि आपने देश पर इतना बड़ा बोझ डाल दिया है.’’

ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, कोलार से सिद्धरमैया को नहीं मिला टिकट

किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर साधा निशाना

किरेन रिजिजू ने केजरीवाल के एक पुराने इंटरव्यू के कुछ अंश भी साझा किए जिसमें उन्होंने कथित तौर पर संकेत दिया था कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए कई बार भ्रष्टाचारियों का पक्ष लेना आवश्यक होता है. कानून मंत्री ने कहा, ‘‘यह उल्लेख करना भूल गया कि यदि माननीय अदालत आपको दोषी ठहराती है तो आप उसके खिलाफ भी मामला दायर करेंगे. कानून को अपना काम करने दें और हमें कानून के शासन में विश्वास करना चाहिए.’’

बता दें कि सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति बनाने और इसे क्रियान्वयन को लेकर पूछताछ के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है. इस समन के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read