Bharat Express

VIDEO: 10 सेकेंड में अतीक और अशरफ का ऑन कैमरा मर्डर, प्वाइंट ब्लैंक रेंज से हमलावरों ने दागी गोलियां

Atiq Ahmed Shot Dead: इसके बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया. तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है.

Atiq Ahmed Shot Dead

अतीक अहमद को गोली मारने वाले हमलावर

Atiq Ahmed Shot Dead: मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते वक्त प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोलियों से भून दिया गया. मेडिकल के लिए ले जाते वक्त अतीक और उसका भाई अशरफ मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. उसी दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़कर हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. अचानक हुई इस फायरिंग से हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर ही अशरफ और अतीक खून से लथपथ गिर पड़े.

10 सेकेंड में हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. पुलिस के सुरक्षाघेरे में घुसकर तीन हमलावरों ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोलियां दागी और अतीक के साथ उसका भाई लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. इस दौरान हमलावर जयश्री राम के नारे भी लगा रहे थे.

अशरफ दे रहा था मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब

अतीक का भाई अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहा था. अशरफ ने बोलना शुरू किया,’मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम’ तभी एक हमलावर ने अतीक के सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली दागी. इतने में एक अन्य हमलावर ने भी गोलियां दागनी शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों भाइयों पर हमलावरों ने कई राउंड फायर झोंक दिए, जिसके बाद लहूलुहान होकर अतीक और अशरफ जमीन पर गिर पड़े.

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक और अशरफ की हत्या पर बोले अखिलेश- ये अपराध की पराकाष्ठा, ओवैसी ने कहा- एनकाउंटर का जश्न मनाने वाले हत्या के जिम्मेदार

तीनों हमलावरों ने किया सरेंडर

इसके बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया. तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में एक सिपाही भी घायल हुआ है. वहीं इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव व असदुद्दीन ओवैसी समेत दूसरे दलों के नेताओं ने भी अतीक और अशरफ की हत्या पर सवाल उठाए हैं.

पूरे यूपी में धारा 144 लागू

वहीं दोनों की हत्या के बाद पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. दूसरी तरफ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read