Bharat Express

Nitish Kumar: बिहार BJP अध्यक्ष के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ बयान पर नीतीश कुमार का पलटवार, बोले- ‘जो करना है करें’

Patna: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिलाने की बात कही थी.

Bihar News

जपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सीएम नीतीश कुमार

Patna: बिहार में भाजपा और सत्ताधारी दल जदयू के बीच सियासी घमासान जारी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के धमकी भरे अंदाज में दिए बयान को लेकर अब सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पलटवार किया है. सम्राट चौधरी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास बुद्धि नहीं है. वहीं नीतीश कुमार ने यहां तक कह डाला कि उन्हें जो करना है कर लें. पटना में आयोजित वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने यह बात कही है.

मिट्टी में मिला देंगे

आपको बता दें कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने उनका जवाब दिया. आपको बता दें कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कभी इस तरह की बात नहीं बोलते हैं. जो इस तरह की बात करता है, जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है समझ लीजिए कि उसके पास बुद्धि नहीं है.’ वहीं सीएम ने कहा कि उन्‍हें (सम्राट चौधरी) जो बोलना है, मन में बोलें. अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई का कितना सम्मान करते हैं. हम कभी इस तरह की बात नहीं करते हैं?

ममता से मुलाकात

समारोह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई दूसरे सवालों के जवाब भी दिए. ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे मिलने और बात करने के बाद आप लोगों को बता देंगे. सोमवार को नीतीश कुमार के कोलकाता जाने की सूचना है.

इसे भी पढ़ें: मेन अचीवर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल हुए भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय, अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

सभी दलों को एकजुट करने की कोशिश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. मौजूदा घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि अभी जो हो रहा है वह पूरे देश के इतिहास को बदलने के चक्‍कर में हो रहा. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सब कुछ बदल देना चाहते हैं.

Also Read