Poto- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/Twitter
KKR vs CSK, IPL 2023: एमएस धोनी की सीएसके के खिलाफ नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. CSK, IPL 2023 अंक तालिका में शीर्ष चार में है और उसका लक्ष्य जीत का सिलसिला जारी रखना होगा. वहीं, दो शानदार जीत के बाद केकेआर संघर्ष करती नजर आ रही है. 6 मैचों में सिर्फ इस टीम को 2 जीत मिली हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने डेवोन कॉन्वे ,अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की पारी के दम पर केकेआर के सामने 236 रन का टारेगट सेट किया. आपको बता दें ये इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
रहाणे, दुबे और कॉन्वे की शानदार पारी
टीम ने अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे की फिफ्टी के सहारे 4 विकेट पर 235 रन बनाए. चेन्नई के लिए इन दिनों सबसे बड़ा वरदान रहाणे का शानदार फॉर्म है. अजिंक्य रहाणे ने महज 29 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली.
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: कोहली की कप्तानी, मैक्सवेल- डु प्लेसिस की पारी, आखिरी ओवर में हारा राजस्थान
We hit the breaks for the second half pace! 🦁#KKRvCSK #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/K8W61gdkNk
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 23, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
KKR: नीतीश राणा (C), जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड वीजा, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C), ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मथीसा पथिराना, तुषार देशपांडे, मनीश तीक्षणा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.