Bharat Express

UP Nikay Chunav 2023: ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…’ गाने पर सपा प्रमुख का पलटवार, बोले- यह बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर प्रचार के साथ ही राजनीतिक दलों के हमले भी तेज हो गए हैं. अखिलेश ने पीसी कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पीसी करते अखिलेश यादव

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अब तेज हो गया है और राजनीति गरमाने लगी है. एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ जनसभाएं कर नगर निकायों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक पीसी कर योगी सरकार पर करारा हमला किया है. अखिलेश यादव ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. साथ ही भाजपा द्वारा उनके खिलाफ जारी किया गया गाना ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए…’ पर भी सपा प्रमुख ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए जवाब दिया.

मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है भाजपा

समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ सरकार और भाजपा के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “गाने को जिसने पोस्ट किया और जो पहला हैंडल से उसको ट्वीट किया गया, वह सवाल खड़े करता है.” अखिलेश ने आगे कहा कि बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह गाना जारी किया गया है. महंगाई और बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. इससे साफ होता है कि मेन मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. इसी के साथ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समय में ही भ्रष्टाचार बढ़े. नालियां भरी हैं. बड़े पार्कों को भी बर्बाद कर दिया. कोई सड़क ऐसी नहीं कि आप निकलें और जाम में न फंस जाएं.

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी की जेलों में बंद कुख्यात अपराधियों पर अब हाईटेक नजर, पांच जेलों को आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस से जोड़ा गया

महंगाई से जूझ रही जनता

अखिलेश यादव ने कहा कि शहरों में रह रहे लोगों को आज जिस तरह से महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है. जनता को आटे की कीमत क्या अदा करनी पड़ रही है? दाल की कीमत क्या है? आज खाने का सामान खरीदने के लिए कौन सी कीमत चुकानी पड़ रही है? हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि महंगाई से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ही इस प्रकार का गाना जारी किया गया है.

सीसीटीवी में देखिए क्या है लॉ एंड आर्डर- अखिलेश

यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. आप देख लीजिए, लॉ एंड ऑर्डर कैसा है? उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाई दे रहे हैं, वह हमारे नहीं है. वह सरकार के हैं. इसकी जिम्मेदारी किस पर है?

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read