प्रतीकात्मक तस्वीर
Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में रविवार (30 अप्रैल) को एक पुलिस मुठभेड़ में 38 लाख रुपये के इनामी तीन नक्सली मारे गए. पुलिस ने मुठभेड़ में दलम कमांडर सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस को नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके में ऑपरेशन चलाया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे केदमारा जंगल में यह मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं.
पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की सी-60 बल की दो यूनिट जंगल इलाके में तलाशी अभियान के लिए भेजी गई थीं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा, ‘‘मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए. साथ ही हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई हैं.’’
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट तय करेगा आनंद मोहन की रिहाई सही या गलत, जी कृष्णैया की पत्नी की गुहार पर 8 मई को सुनवाई
साईनाथ नरोटे की हत्या का मुख्य आरोपी था मदावी
शुरुआती जांच के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है. एसपी नीलोत्पल ने बताया कि मदावी इस साल नौ मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या का मुख्य आरोपी था. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: Guddu Muslim: अतीक के बमबाज गुर्गे गुड्डू मुस्लिम को दिल्ली पुलिस ने किया तलब, यूपी में उसके घर पर चस्पा किया नोटिस
वहीं DIG संदीप पाटिल ने बताया, “हमें जानकारी मिली कि दक्षिण गढ़चिरौली में परमिली और अहेरी LoS से कुछ नक्सली आए हैं और जंगल क्षेत्र में हैं. तलाशी अभियान के दौरान C60 फोर्स ने फायरिंग की और बाद में तलाशी के दौरान हमें 3 नक्सलियों के शव मिले.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.