Bharat Express

क्या हम मर जाएंगे तब पुलिस एक्शन लेगी?- खालिस्तानी समर्थकों से मिल रही धमकी के बाद सिख रेस्तरां के मालिक ने लगाई गुहार

1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए हरमन ने कहा कि जो लोग खालिस्तान की अवधारणा से सहमत नहीं हैं उनको परेशान नहीं किया जाना चाहिए.

uk restaurant

यूके में पंजाबी रेस्तरां पर हमला

अलग खालिस्तान की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करने के बाद लंदन के एक सिख रेस्तरां को निशाना बनाया गया था. वहीं रेस्तरां के मालिक हरमन सिंह कपूर को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं. इससे दुखी होकर हरमन ने कहा, “क्या हमें पुलिस के कार्रवाई करने के लिए मरना होगा.”

यह हमला कुछ खालिस्तान समर्थक समूहों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग की इमारत से तिरंगा नीचे उतारने की कोशिश के बाद हुआ है. भारत ने अपना कड़ा विरोध जताने के लिए ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया था.

हरमन और उनकी पत्नी खुशी और दो बच्चों ने आरोप लगाया कि उन पर तीन बार हमला किया गया, सोशल मीडिया पर बार-बार ट्रोल किया गया और कॉल करके डराया और धमकाया गया. उन्होंने दावा किया कि वीडियो पोस्ट करने के बाद से उनकी कार का पीछा किया जा रहा था.

कनाडा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में बसे सिखों का वर्ग कर रहा खालिस्तान की मांग

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हरमन सिंह कपूर ने कहा, “यह खालिस्तान आंदोलन कुछ समय पहले शुरू हुआ था और फिर खत्म हो गया. आज फिर, कनाडा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में बसे लोगों का एक वर्ग खालिस्तान की मांग कर रहा है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. इसलिए मैंने वीडियो में कहा कि जिन्हें खालिस्तान चाहिए वो भारत वापस जाएं और वहां अपनी मांग करें.”

ये भी पढ़ें: दुनिया में आर्थिक चिंताओं के बीच भारत कर रहा क्रांति, देश के विकास की रफ्तार देखकर अमेरिकी पत्रकार हुए हैरान

1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए हरमन ने कहा कि जो लोग खालिस्तान की अवधारणा से सहमत नहीं हैं उनको परेशान नहीं किया जाना चाहिए. बता दें कि पिछले महीने यूके में भारतीय प्रतिष्ठान पर हुए हमले में खालिस्तानी समर्थकों ने पश्चिम लंदन में स्थित हैमरस्मिथ में एक पंजाबी रेस्तरां को निशाना बनाया था. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें कुछ नकाबपोश लोगों का एक समूह रेस्तरां के बाहर जमा हुआ नजर आ रहा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read