Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर नदी के पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार श्रीखंडी से इंदौर की तरफ बस जा रही थी, तभी यह अनियंतत्र होकर बोराड नदी के पुल से नीचे गिर गई. यह हादसा खरगोन-ठीकरी रोड पर दसंगा के पास हुआ है. इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हुई है. पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है. यह हादसा मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुआ है.
जिला प्रशासन के अनुसार इस हादसे में 22 की मौत हुई है उनमें छह पुरुष, छह महिलाएं और तीन बच्चे हैं. घायलों की संख्या 20 से ज्यादा है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.
#WATCH बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिरी है। 15 लोगों की मृत्यु हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल https://t.co/2l1lOupKWQ pic.twitter.com/6gRBGQ7JqD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर अपनी संवेदनाएं और दुख व्यक्त किया है. साथ ही खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपए की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.