Bharat Express

Khargone Bus Accident: खरगोन हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

Khargone Bus Accident: मरने वालों में बस के यात्रियों के अलावा बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर भी शामिल है.

Khargoun bus hadsa

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बस हादसा

Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 30 से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मध्य प्रदेश के खरगोन में आज मंगलवार की सुबह एक निजी बस डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी पर बने 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई. मरने वालों में बस के यात्रियों के अलावा बस का ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर भी शामिल है.

आरटीओ सस्पेंड सीएम ने दिए जांच के आदेश

इस दर्दनाक हादसे के बाद खरगोन आरटीओ बरखा गोंड को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं राज्य सरकार ने जांच के आदेश देते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार की धनराशि और कम घायलों को 25 हजार देने की घोषणा की है. हादसे में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल है. सड़क हादसे में घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने हादसे पर दुख जताया.

पीएम मोदी ने जताया दुख

खरगोन जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है.”

इसे भी पढ़ें: “कर्नाटक की संप्रभुता” विवाद: EC ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भेजा नोटिस, सोनिया गांधी के बयान पर बढ़ी मुश्किलें

कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इस बस हादसे को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधा है. हादसे की वजह बस के ओवरलोड होने को बताते हुए परिवहन मंत्री को असंवेदनशील कह डाला. वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि पुल संकरा था जिस कारण बस की स्पीड तेज नहीं थी. शुरुआती जांच में बस की फिटनेस सही पाई गई है. यात्री भी बस में क्षमता से ज्यादा नहीं थे. उन्होंने आशंका जताई की हादसे की वजह ड्राइवर को नींद लगना हो सकती है. गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read