Bharat Express

Karnataka Exit Polls: कर्नाटक में फिर से भाजपा सरकार! जानिए इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिल रही कितनी सीटें

Karnataka Election 2023 Exit Poll Result: इस एग्जिट पोल के नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी एक बार फिर से राज्य की सत्ता में आती हुई दिख रही है.

Karnataka Election 2023 Exit Poll Result: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान आज खत्म हो चुके हैं. मतदान के बाद अब सबकी निगाहें 13 मई को आने वाले नतीजों पर लगी हैं. वहीं आज कर्नाटक के 224 सीटों के लिए एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. न्यूज नेशन और CGS के एग्जिट पोल के नतीजों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों के मतदाताओं के दिमाग को टटोलने की कोशिश की गई है. वहीं इस एग्जिट पोल के नतीजों में सत्तारूढ़ बीजेपी एक बार फिर से राज्य की सत्ता में आती हुई दिख रही है. आइए जानते हैं रुझानों में किसको कितनी सीटें मिल रही हैं.

कमल खिलेगा या चलेगा हाथ का जादू

न्यूज नेशन और CGS के एग्जिट पोल के रुझानो को देखकर ऐसा लगता है कि भाजपा एक बार फिर राज्य में वापसी करने जा रही है. बात करें इस एग्जिट पोल में सीटों के बंटवारे की तो जेडीएस को 21, कांग्रेस को 86 और बीजेपी को सबसे ज्यादा 114 सीटें दी गई हैं. जबकि निर्दलीय या अन्य छोटे दलों के खाते में तीन सीटें आने की संभावना जताई गई है.

मध्य कर्नाटक में कांग्रेस

मध्य कर्नाटक की 23 सीटों में से न्यूज नेशन-सीजीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 12 सीटें मिलने की संभावना जताई गई हैं. इसके अनुसार कांग्रेस को 41 फीसदी तो बीजेपी को 35 प्रतिशत वोट मिलने का अंदाजा लगाया गया है. वहीं जेडीएस को 17 फीसदी वोट मिलने की संभावना इस एक्जिट पोल में जताई गई है.

जानें बाकि जगहों पर क्या कहता है एक्जिट पोल

न्यूज नेशन और CGS के इस एक्जिट पोल में कर्नाटक के तटीय इलाके करावल में 19 सीटों में से 16 सीटें बीजेपी के खाते में तो 3 सीट कांग्रेस की झोली में जाती हुई दिखाई दे रही है. वहीं बात करें मैसूर की तो यहां की 49 सीटों में से बीजेपी के पास 17 सीटें आती हुई दिख रही है. वहीं कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Karnataka Exit Poll 2023: इस एग्जिट पोल में कर्नाटक में कांग्रेस सरकार! बीजेपी को लग सकता है जोर का झटका

इसके अलावा बेंगलुरू की 78 सीटों भाजपा की लहर दिखाई दे रही है. बेंगलुरू के अंदर आने वाले सात जिलों की 78 सीटों में से बीजेपी की झोली में 55 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस के पास 21 सीटें तो जेडीएस के हिस्से में 1 सीट जाती दिख रही है. वहीं राज्य की कलबु्र्गी की 41 सीटों पर कांग्रेस बाजी मारती हुई दिख रही है. कांग्रेस को यहां से 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है तो बीजेपी को 10 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.

Also Read